मिर्जापुर:मजदूर का बेटा 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड में 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 19 और 20 दिसम्बर को 16 राज्यों की टीमें हिस्सा ली थीं. जिसमें रतन सोनकर सिल्वर मेडल जीतकर घर वापस आने पर गांव वालों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया है. माता-पिता के साथ ही गांव में खुशी की लहर है. रतन सोनकर का सपना है कि सरकार का सहयोग मिला तो देश का नाम रोशन करेंगे.
मिर्जापुर सिटी ब्लॉक के चन्दईपुर के बीए का छात्र रतन सोनकर उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन (Uttarakhand Sports Taekwondo Association) की ओर से 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन देहरादून में 19 और 20 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज (Maharana Pratap Sports College) में किया गया था.
इसे भी पढ़ेंःसीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीसरे दिन दिल्ली सेंट्रल जोन का रहा दबदबा