उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मिर्जापुर: मजदूर के बेटे ने UPCATET 2020 में किया टॉप

By

Published : Sep 8, 2020, 3:29 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

यूपी के मिर्जापुर जिले के रहने वाले मजदूर के बेटे ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2020 में टॉप किया है. इसके बाद से ही उसे बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई.

etv bharat
कुलदीप.

मिर्जापुर:जिले में वेल्डिंग का काम करने वाले मजदूर के बेटे ने चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2020 में टॉप किया है. गांव के बेटे की कामयाबी पर विद्यालय से लेकर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही टॉप करने वाले कुलदीप विश्वकर्मा को लोग बधाई देकर सम्मानित भी कर रहे हैं.

नारायणपुर विकासखंड के बसाढी गांव के रहने वाले कुलदीप विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी इंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) की आयोजित प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. 3 सितंबर को आए रिजल्ट के बाद गरीब परिवार के बेटे की इस कामयाबी पर पूरे गांव में खुशी है. एग्रीकल्चर ग्रुप में कुलदीप ने ऑल यूपी टॉप किया है. कुलदीप की ओवरऑल 633वीं रैंक है. 10 बिसवा के छोटे से काश्तकार मुरारी विश्वकर्मा का बेटा कुलदीप तीन बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा है. मुरारी ने आर्थिक तंगी में भी बेटे की पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी. मुरारी ने मजदूरी कर बेटे को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जो उन्होंने सपने बुने थे. मां सुशीला देवी गृहस्थी के कामों के साथ-साथ अपने सबसे छोटे बेटे की पढ़ाई पर भी ध्यान देती थीं.

कुलदीप विश्वकर्मा ने जनता जनार्दन इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा से 2017 में हाईस्कूल और सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना एग्रीकल्चर से इंटर 2019 में पास किया है. एक वर्ष के बाद ही कुलदीप विश्वकर्मा को कामयाबी मिल गई. शिक्षक पंकज सिंह ने बताया कि वाकई कुलदीप ने पूरे उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उसने शिक्षक दिवस के एक दिन पहले बहुत ही सुंदर उपहार दिया है. कुलदीप ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनकर गांव की दशा को सुधारना चाहता है. उसने बताया कि वह गांव को उस तरक्की की राह पर ले जाना चाहता है, जहां छोटे से किसान भी अपनी कमाई का जरिया निकाल सकें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details