मिर्जापुर : जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा मिर्जापुर में संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना का काम शुरू हो गया है. यूपी में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ बुलडोजर चलाने से काम नहीं चलेगा. समाज के अन्दर जो खाई है उसके लिए भी बुलडोजर चले.
मिर्ज़ापुर के चार बार विधायक रहे यदुनाथ सिंह की जयंती पर बुधवार को राजदीप महाविद्यालय कैलहट के सभागार में सरदार सेना की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जातीय जनगणना एवं वंचित के अधिकार के मुद्दे पर विशेष चिंतन हुआ. मुख्य अतिथि उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यदुनाथ सिंह की जयन्ती को क्रान्ति दिवस के रुप में मनाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना महत्वपूर्ण यदुनाथ सिंह के समाजवादी आन्दोलन को जिन्दा रखना है.
यह बोले जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा. कहा कि समाज की विषमता को दूर करने के लिए समाज का आकलन करना जरुरी है. महिला और पुरुष के भेदभाव को समाप्त करने के लिए इनकी संख्या और स्थिति का आंकलन बेहद जरूरी है. समाज का सही आंकलन करने के लिए जाति जनगणना जरुरी है. आरक्षण की जो भी व्यवस्था की गई है वह सही आंकड़े के हिसाब से नहीं किया गया है.यह सिर्फ एक आकलन के आधार पर किया जा रहा है. इसके लिए जरुरी है कि हमारे पास सही आंकड़ा हो. इसके लिए जातीय जनगणना कराना जरुरी है.
बिहार सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से मांग की गई कि देश की जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी कराई जाए.बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रयास से बिहार में जातीय जनगणना का काम शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में भी जातीय जनगणना का काम शुरू होना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप