चन्दौली :प्रदेश स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत रविवार को चन्दौली में भी जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय उद्यमियों के साथ ही प्रदेश और देश के उद्यमी भी शामिल हुए. इस इन्वेस्टर समिट का स्लाेगन 'चलो चन्दौली उद्योग लगाएं' था. 160 उद्यमियों ने इसमें शिरकत की. इस दौरान करीब 12 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का एमओयू साइन हुआ. उद्योगाें के लगने से जिले में 57 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
इन्वेस्टर्स समिट में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने इस तरह के आयोजन को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बूंद-बूंद से सागर भरता है. इन्वेस्टर समिट को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में माहौल बनाया. राज्य स्तरीय समिट के पहले सरकार जिले में निवेश की संभावनाओं पर काम कर रही है. जिससे प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी में सभी जिले प्रतिभाग कर सके.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए हर राज्य प्रयास करता है. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के लिए यूपी सरकार ने जो माहौल बनाया है, उससे इन्वेस्टर आकर्षित हुए हैं. उत्तर प्रदेश में उद्योग निवेश को लेकर 30 फीसदी कैपिटल सब्सिडी की नीति क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रही है. कहा कि राज्य और जिलों की इन्वेस्टर समिट से प्रदेश में करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.