मिर्जापुर :जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पिछले महीने जिले में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कई कमियां मिली थीं. मामले में सीएमओ ने दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया है. निरीक्षण के दौरान स्टॉक में दवा की शीशी कम मिली थी. इसके अलावा एन्टी स्नैक वेनम व सिफलिक्स किट एक्सपायरी डेट की मिली थी. मंत्री ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
कैबिनेट मंत्री व मिर्जापुर जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नवंबर के महीने में दो दिन जनपद में प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का निरीक्षण किया था. इस दौरान प्रभारी मंत्री को कई कमियां मिली थीं. जांच में इसकी पुष्टि होने पर सीएमओ मिर्जापुर ने तैनात दो फार्मासिस्टों को निलंबित कर दिया. औचक निरीक्षण में दवाओं के साथ ही स्टॉक रजिस्टर को चेक किया गया था. रजिस्टर मेनटेनेंस के साथ ही दवाओं के रख-रखाव में भी कमी मिली थी. कुछ एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को संबंधित फार्मासिस्टों के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश मंत्री ने दिए थे. मंत्री के आदेश पर सीएमओ ने टीम बनाकर जांच कराई तो जांच में कई कमियां सामने आने पर कार्रवाई की गई.