उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद, वन दारोगा को जान से मारने की दी धमकी

मिर्जापुर में अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने वन विभाग के दारोगा को ही जान से मारने की धमकी दे दी. दारोगा किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा.

मिर्जापुर में अवैध खनन
मिर्जापुर में अवैध खनन

By

Published : Sep 26, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 26, 2022, 1:44 PM IST

मिर्जापुर:अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं. अवैध खनन की शिकायत पर रविवार को जांच के लिए पहुंचे वन विभाग के दारोगा को तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. विंध्याचल वन रेंज में पंचबहादुर सिंह वन दारोगा के पद पर तैनात हैं. उनका आरोप है कि जब अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तो खनन करने वालों ने तमंचा सटाकर पकड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी. वे किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. दारोगा का दर्द बयां करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. विंध्याचल थाने में वन दारोगा ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू की.

जनपद के एक वन दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वन दारोगा अपना दर्द बयां कर रहा है. दारोगा वीडियो में आरोप लगा रहा है कि जब हम शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुंचे तो खनन माफिया ने अकेला पाकर पकड़ने की कोशिश की और तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. उसके साथ 5 से 6 लोग और थे. किसी तरह जान बचाकर विंध्याचल थाने पहुंचे. थाने में तहरीर देते समय खनन माफिया का फिर फोन आया और गालियां दीं. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए जौनपुर वापस जाने को कहा. दारोगा ने बताया कि रिकॉर्डिंग उसके पास है. फिलहाल पुलिस ने वन दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते वन दारोगा और सीओ सिटी.

यह भी पढ़े:बीच सड़क पर थाने के सामने गुंडों का आतंक, मारपीट का वीडियो वायरल

सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि वन दरोगा विंध्याचल सेक्शन पंचबहादुर सिंह ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 25 सितंबर को समय करीब 10 बजे आरक्षी वन क्षेत्र बघरा तिवारी के पास गश्त कर रहे थे कि हनुमान सिंह महुआरी कला थाना विंध्याचल के रहने वाले अपने लगभग 5-6 अज्ञात साथियों के साथ आए और गाली-गलौज करते हुए हाथ में तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे. किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर वापस आए. उसके बाद मोबाइल पर भी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देने लगा. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. हनुमान सिंह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details