मिर्जापुर:अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं. अवैध खनन की शिकायत पर रविवार को जांच के लिए पहुंचे वन विभाग के दारोगा को तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. विंध्याचल वन रेंज में पंचबहादुर सिंह वन दारोगा के पद पर तैनात हैं. उनका आरोप है कि जब अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तो खनन करने वालों ने तमंचा सटाकर पकड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी. वे किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे. दारोगा का दर्द बयां करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. विंध्याचल थाने में वन दारोगा ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू की.
जनपद के एक वन दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वन दारोगा अपना दर्द बयां कर रहा है. दारोगा वीडियो में आरोप लगा रहा है कि जब हम शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुंचे तो खनन माफिया ने अकेला पाकर पकड़ने की कोशिश की और तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. उसके साथ 5 से 6 लोग और थे. किसी तरह जान बचाकर विंध्याचल थाने पहुंचे. थाने में तहरीर देते समय खनन माफिया का फिर फोन आया और गालियां दीं. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए जौनपुर वापस जाने को कहा. दारोगा ने बताया कि रिकॉर्डिंग उसके पास है. फिलहाल पुलिस ने वन दारोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.