मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र (halia thana) में हलिया ग्राम पंचायत के करीब 35 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार है. संख्या अधिक होने के चलते अस्पताल में बेड कम पड़ गई है. बेड कम होने के चलते मरीजों का इलाज डॉक्टर अस्पताल के बाहर पेड़ के नीचे चबूतरे पर करने को मजबूर हैं.
फूड प्वाइजनिंग के मरीजों से अस्पताल फुल, चबूतरे पर चल रहा इलाज - मिर्जापुर समाचार
यूपी के मिर्जापुर में फूड प्वाइजनिंग से कई लोग बीमार चल रहे हैं. इसके मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे अस्पताल में बेड भर गए हैं. कुछ मरीज तो अस्पताल के बाहर पेड़ के नीचे चबूतरे पर लेटकर अपना इलाज करा रहे हैं.
बताया जा रहा है सभी लोग सोनकर और पाल समाज के लोग हैं. 20 सितंबर को तेरहवीं में भोज हुआ था. 21 सितंबर से लोगों में दिक्कत होने लगी. इसके बाद लोगों का अस्पताल में भर्ती होना शुरू हो गया. जानकारी के मुताबिक दो दिन में 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. सभी का इलाज सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भी चल रहा है. इसमें ज्यादातर बच्चे बीमार हैं. जानकारी मिलते ही मौके पर लालजी मौर्या, राजेश मौर्या, सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार सोनकर पहुंचकर लोगों की मदद करने में जुट गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीडी गुप्ता ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए हैं. तेरहवीं में दही खाने से सभी लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई है. मरीज ज्यादा संख्या में आ रहे हैं, जबकि यहां पर बेड की संख्या 10 है. फिलहाल पूरा प्रयास किया जा रहा है और बेड की व्यवस्था की जा रही है. आवश्यकता पड़ी, तो जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-एक महीने से लापता तीन बच्चियों के जंगल में मिले कंकाल, पिता ने कपड़े से की पहचान