मिर्जापुरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव से महज सात किलोमीटर दूरी पर बना पुल बारिश हो जाने से पूरी तरह डूब चुका है. मिर्जापुर और चंदौली जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के गड़ई नदी पर बना जर्जर पुल जलस्तर बढ़ने से पूरी तरह डूब चुका है. पुल पर दो फिट ऊपर से चल रहे पानी के बहाव में स्कूली बच्चे, राहगीर, सवारी गाड़ी और पशुओं को मजबूरन जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है. तीन चार साल से पुल जर्जर है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.
दो जिलों को जोड़ने वाला पुल डूबा
अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित चकिया मार्ग के मदारपुर गांव मे गड़ई नदी के दो फिट ऊपर से पानी बह रहा है. सोमवार दोपहर करीब दो घण्टे बारिश के बाद पुल पर जलस्तर बढ़ने से पैदल और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. कई वर्षों से चली आ रही इस समस्या की ओर जिम्मेदार अफसरों का ध्यान नहीं है.