उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं लोग

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बारिश के बाद गड़ई और सारादह नदी उफान पर हैं. बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. कई लोग पुल पार करते समय गिर जाते हैं. स्कूली बच्चे, ग्रामीण और बाइक सवार सभी जान जोखिम में डालकर कर नदी पार करते हैं.

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं लोग.

By

Published : Aug 6, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव से महज सात किलोमीटर दूरी पर बना पुल बारिश हो जाने से पूरी तरह डूब चुका है. मिर्जापुर और चंदौली जिले को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के गड़ई नदी पर बना जर्जर पुल जलस्तर बढ़ने से पूरी तरह डूब चुका है. पुल पर दो फिट ऊपर से चल रहे पानी के बहाव में स्कूली बच्चे, राहगीर, सवारी गाड़ी और पशुओं को मजबूरन जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है. तीन चार साल से पुल जर्जर है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं लोग.

दो जिलों को जोड़ने वाला पुल डूबा
अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित चकिया मार्ग के मदारपुर गांव मे गड़ई नदी के दो फिट ऊपर से पानी बह रहा है. सोमवार दोपहर करीब दो घण्टे बारिश के बाद पुल पर जलस्तर बढ़ने से पैदल और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. कई वर्षों से चली आ रही इस समस्या की ओर जिम्मेदार अफसरों का ध्यान नहीं है.

बारिश के दिनों में परेशानी काफी बढ़ जाती है. कुछ ऐसा ही हाल सारादह गांव जाने वाले रास्ते का भी है. लोगों ने कहना है कि यह हर साल की समस्या है. यहां नदी के दोनों ओर सड़क तो बनाई गई है, लेकिन नदी पार करने के लिए बना पुल काफी पुराना हो चुका है. इसकी ऊंचाई भी कम है. इस कारण बाढ़ आने पर यह डूब जाता है. यहां से वाहन निकालना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.

खतरा उठाकर लोग पार कर रहे हैं पुल
इस समय गड़ई और सारादह नदी उफान पर हैं. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं. यहां प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. यहां तक कि पुल पर रेलिंग तक नहीं लगाई गई है. स्कूली बच्चे और महिलाओं सहित कई किसान राहगीर भी यहां से गुजरते हैं. लोगों ने पुल बनाने के साथ यहां रेलिंग लगाने और सुरक्षा के अन्य इंतजाम करने की मांग प्रशासन से की है.


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details