उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chandauli news: जीआरपी ने 38.53 लाख के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार - चंदौली जीआरपी

चंदौली में जीआरपी ने 38.53 लाख के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Chandauli news - जीआरपी डीडीयू ने 38.53 लाख कैश के साथ दो युवकों को पकड़ा, IT डिपार्टमेंट जांच में जुटी

By

Published : Feb 5, 2023, 6:16 PM IST

चंदौली: डीडीयू जीआरपी व आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान स्टेशन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास 38 लाख 53 हजार रुपये कैश बरामद किया किए गए हैं. आरोपित वाराणसी में सोने-चांदी का काम करते हैं. जीआरपी ने बरामदगी की सूचना आयकर विभाग देने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, रेल मार्ग से तस्करी पर रोकथाम के लिए जीआरपी व आरपीएफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जीआरपी सिपाही प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 में दो व्यक्ति बैग के साथ दिखे. पुलिस टीम को देखकर वे घबराने लगे. संदिग्ध प्रतीत होने पर जब जीआरपी ने एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें नोटों के बंडल निकले.

पुलिस की जांच में बैग से 38 लाख 53 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम अमरेंद्र कुमार निवासी देहरी बिहार और दूसरे ने राजकुमार वर्मा निवासी आरा, बिहार बताया. दोनों से जीआरपी ने गहन पूछताछ की. साथ ही आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है.


इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक कैश के बाबत कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए है. बरामद कैश को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई आईटी डिपार्टमेंट ही करेगा.


गौरतलब है कि पिछले एक माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.जब हवाला के जरिये ले जाए जा रहे पैसे की बड़ी खेप को पकड़ा गया. इससे पूर्व जीआरपी ने दिलदारनगर से 28 लाख कैश के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों युवक सोना चांदी के व्यवसायी थे. ऐसे में हवाला के जरिये ज्वैलरी कारोबार होने आशंका बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में फिर बेकाबू हुई भीड़, तीन लोग बेहोश

ABOUT THE AUTHOR

...view details