चंदौली: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की गंगा यात्रा ने जनता पर खास असर डाला है. आखिर पूर्व विधायक ने गंगा यात्रा क्यों शुरू की थी तो उन्होंने खुद ही इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मां गंगा उनके सपने में आईं थीं और उनसे गंगा पुत्रों का दर्द दूर करने के लिए कहा था. इसके बाद ही उन्होंने इनके कष्ट को दूर करने का बीड़ा उठाया.
दरअसल, बीती 14 सितम्बर को समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू ने महूजी से गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की. यह गंगा यात्रा 73 गांवों से होते हुए खत्म हुई थी. इस दौरान उन्होंने गंगा की कटान से प्रभावित ग्रामीणों के परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द जाना. उन्होंने किसानों के नुकसान का भी आकलन किया.
उन्होंने कहा कि गंगा कटान ने कई गांवों का नामो निशान ही मिटा दिया है. किसानों को इससे काफी नुकसान हुआ है. कई ग्रामीणों के घर और खेती गंगा कटान में बह गई. ऐसे में मां गंगा ने सपने में आकर कहा कि मनोज गंगा पुत्रों का दर्द तुझे दूर करना होगा. इसके बाद से ही उन्होंने इन किसानों का कष्ट दूर करवाने का बीड़ा उठा लिया.