उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मिर्जापुर पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

Etv bharat
मिर्जापुर में नकली सोना बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Sep 15, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 8:40 PM IST

मिर्जापुरः जिले की पुलिस ने नकली सोना (Fake Gold) बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है. इनके पास से 1.683 किलो पीली धातु और 22 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

दरअसल, देहात कोतवाली के अघौली गांव के रहने वाले ओम प्रकाश उर्फ दीपक यादव ने विंध्याचल पुलिस (Vindhyachal Police) को 15 सितंबर को लिखित तहरीर दी थी कि सोने की नकली नंदी बैल की मूर्ति धोखाधड़ी से 1.5 लाख रुपए में बेच दी गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने नकली सोना बेचने के आरोप में भगवत दास बिंद और अजय बिंद को बोलीपुर थाना विंध्याचल से गिरफ्तार किया. इनके पास से 4 पीली धातु की गोलाकार वस्तु, एक पीली धातु की नंदी की मूर्ति और 22 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं.


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इनका गैंग अंतरराज्यीय है. इस गैंग में सात आठ लोग शामिल हैं. यह गैंग मिर्जापुर जनपद के साथ ही प्रयागराज, जौनपुर, भदोही के अलावा मध्य प्रदेश में सक्रिय था. यह मूर्तियों में सोने के पानी को चढ़ाकर उन्हें असली सोने की बताकर बेचता था. ये लोगों को बताते थे कि मूर्ति खेत में दबी मिली है. दस लाख की मूर्ति दो लाख में दे देंगे. लोग इनके झांसे में आकर फंस जाते थे.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, पुलिस वाहन और एंबुलेंस में तोड़फोड़

Last Updated : Sep 15, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details