मिर्जापुर: शहर कोतवाली के गफूर खान गली में दो समुदाय के युवकों के बीच मामूली विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा कि ई रिक्शा चालक के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने मारपीट की थी, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए.
मिर्जापुर: दो समुदाय में विवाद, बीजेपी नेता पहुंचे थाने
यूपी के मिर्जापुर जिले में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. मामले को बढ़ता देख बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सभी वापस लौटे.
माहौल गर्माता देख कार्रवाई को लेकर रात में ही बीजेपी नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा और बीजेपी जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे. पुलिस के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सभी वापस लौटे.
बताया जा रहा है कि भटवा पोखरी के ई-रिक्शा चालक राजा कसेरा रमई पट्टी से संकट मोचन जा रहा था. डीजे कॉलोनी तरकापुर के शेर अली ने रिक्शा चालक से मारपीट कर धमकी दी. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. माहौल तब और गर्म हो गया जब नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह भी शहर कोतवाली में पहुंच गए. वहीं बीजेपी विधायक ने थाने आने को लेकर कहा कि शहर के अमन-चैन का माहौल नहीं बिगड़े. इसलिए वह सूचना मिलने पर थाने आए हैं. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि दो समुदायों के बीच विवाद हुआ है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.