मिर्जापुर :जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय की 150 छात्राएं आईफ्लू की चपेट में आने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. विद्यालय की वार्डेन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया है. मामला मड़िहान पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का बताया जा रहा है.
Mirzapur News : बालिका विद्यालय की 150 छात्राएं आईफ्लू की चपेट में, टीम ने दी दवाएं - राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की 150 छात्राएं आईफ्लू की चपेट में आ गई हैं. विद्यालय की वार्डेन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं का इलाज किया.
उत्तर प्रदेश में आईफ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मिर्जापुर जनपद में भी आईफ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ताजा मामला मड़िहान तहसील अंतर्गत स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का बताया जा रहा है. विद्यालय में पढ़ रहीं 150 छात्राओं के आईफ्लू के चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. विद्यालय की वार्डन ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पहुंचकर छात्राओं का इलाज शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को आईफ्लू की आईड्रॉप, एंटी एलर्जिक, एंटीबायोटिक, पैरासिटामोल और दर्द की दवाएं दीं. बताया जा रहा है छात्रावास की 80 छात्राएं चार दिन पहले आई फ्लू के चपेट आई थीं, मंगलवार को देर शाम 70 और छात्राओं के आईफ्लू के चपेट में आ जाने पर समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर उन्हें इलाज कर दवा देकर घर भेज दिया गया.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि 'डाॅ. अश्वनी सहाय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर छात्राओं का इलाज किया है. सभी छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है.'