मिर्जापुर:अवकाश के दिन बिजली विभाग का कैश काउंटर नहीं खुलने पर अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता ने तकनीकी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का पत्र लिखा है. जिससे नाराज तकनीकी कर्मचारियों ने रविवार को राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश बैनर तले ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड फतहा में मुख्य अभियंता (वितरण) ने 28 नवंबर और 5 नवंबर रविवार को खंडीय कार्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान कैश काउंटर बंद पाया था. 5 दिसंबर को ही बीके पांडेय अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय को पत्र लिखकर ऐसे कैशियर की सेवा समाप्ति का प्रकरण बनाकर सक्षम समिति को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. इसी को लेकर रविवार को तकनीकी कर्मचारियों ने ऊर्जा राज्य मंत्री से मिलकर मामले को अवगत कराते हुए ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.