उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शख्स ने शादी कार्ड पर छपवाया सपा का चुनाव चिन्ह, कहा- शगुन में दबाएं साइकिल का बटन - मिर्जापुर न्यूज

जिले में समाजवादी पार्टी के समर्थक ने भाई के शादी के कार्ड पर सपा का चुनाव चिन्ह छपवाया है. शादी कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'. समाजवादी युवजन सभा नेता ने अपील की है कि चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं.

जानकारी देते समाजवादी युवजन सभा के नेता.

By

Published : Apr 22, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जिले में समाजवादी युवजन सभा के नेता ने अपने भाई के शादी के कार्ड में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल छपवा कर लोगों से वोट देने की अपील की है. सपा नेता ने अपील की है कि आशीर्वाद के रूप में चुनाव में साइकिल निशान का बटन दबाएं. यही नहीं कार्ड पर स्लोगन लिखा है 'अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान, मांग रहा है हिंदुस्तान'.

जानकारी देते समाजवादी युवजन सभा के नेता.


जिले में सिटी के कजरहवा मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव के भाई सुभाष की शादी 25 अप्रैल को होनी है. भाई की शादी के लिए कार्ड छपे तो रमेश ने कार्ड के ऊपर समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल और एक स्लोगन (अखिलेश माया साइकिल हाथी निशान मांग रहा है हिंदुस्तान) छपवा दिया है. रमेश यादव ने कार्ड देकर रिश्तेदारों और परिजनों से अपील की है कि जो लोग भी हमारे यहां शादी में आए शगुन न देकर के चुनाव के दिन साइकिल का बटन दबाने का वादा करें.


शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर मिर्जापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शादी कार्ड के सहारे ही चुनावी नैया पार करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं रमेश यादव ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम तक यह कार्ड भिजवाया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details