मिर्जापुर:जिले में अब डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना को लागू किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सफाई योजना को लेकर मिर्जापुर नगर पालिका परिषद भी इसके लिए तौयार है .सफाई व्यवस्था और अच्छी हो इसको लेकर मोहल्ले-मोहल्ले कूड़ा उठाने के लिए लाखों रुपये का ई-रिक्शा खरीदा गया है. दो हफ्ते में यह काम शुरू हो जाएगा. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करा दिया गया है.
मिर्जापुर में डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाएंगे ई-रिक्शा: नगर निगम - नगर पालिका मिर्जापुर
नगर पालिका मिर्जापुर ने शहर के 38 वार्डों की सफाई को लेकर नगर पालिका में कूड़ा उठाने के लिए 38 ई-रिक्शा खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख 75 हजार है. ई-रिक्शा में दो बॉक्स बने हैं. एक गीला कूड़ा दूसरा सूखा कूड़ा उठाने के लिए है.
नगरपालिका मिर्जापुर ने सफाई के लिए उठाया खास कदम:
- अब डोर-टू-डोर कूड़ा कचरा उठाया जाएगा.
- नगर पालिका ने 38 वार्डों की सफाई के लिए 38 ई-रिक्शा खरीदा है.
- ई-रिक्शा में दो बॉक्स बने हैं. एक गीला कूड़ा, दूसरा सूखा कूड़ा उठाने के लिए है.
- हर एक मोहल्ले से एक कर्मचारी की मांग की गई है.
सफाई व्यवस्था के लिए यह ई रिक्शा आए हैं. पिछले बैठक में खरीदने की बात कही गई थी . 38 ई-रिक्शा को हम लोग लाए हैं. उसमें गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाने का बॉक्स बना है. अभी तक यह रिक्शा केवल विंध्याचल मेले के नवरात्र में प्रयोग किये है. अब हमारे नए अधिशासी अधिकारी आए हैं .बैठक किए हैं. हर वार्ड से एक कर्मचारी की मांग की गई है. कर्मचारी मिलते ही रिक्शा उन्हें दे दिया जाएगा.
-मनोज जायसवाल-नगर पालिका अध्यक्ष,मिर्जापुर