नई शिक्षा नीति से होगा देश का विकास: कुलपति डॉ. रविशंकर सिंह पटेल - dr. ram manohar lohia avadh university ayodhya news
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नए कुलपति रविशंकर सिंह पटेल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. वह सबसे पहले मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दर्शन के साथ-साथ मीडिया से रूबरू हुए.
मिर्जापुर :डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नए कुलपति रविशंकर सिंह पटेल कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद पहुंचे. उन्होंने विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी प्रकार से फ्रेम हुई है. आम विद्यार्थियों और आम जनता को लाभ मिलेगा. साथ ही इससे पूरे देश का विकास सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने जो मुझे दायित्व सौंपा है, उसे पूरी तरह से निर्वहन करूंगा. विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा. उत्कृष्ट शिक्षा मिले. साथ ही शिक्षकों को पढ़ाने और शोध करने का पुरस्कार मिले.