मिर्जापुर:जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. रोज डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. यहां एक थाने के सात पुलिसकर्मियों को डेंगू हो गया. इसके बाद थाने के अन्य पुलिसकर्मी दहशत में आ गए. डेंगू की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
ताजा मामला कटरा कोतवाली का है. यहां बीते एक माह में सात पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गए. इन सभी का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है. तीन पुलिस कर्मियों की सेहत में सुधार हो गया है. इसके बाद से ही थाने के अन्य पुलिस कर्मी दहशत में हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उन्हें डेंगू न हो जाए. थाने में साफ-सफाई के कोई इंतजाम भी नहीं हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी बेहद नाराज हैं.