मिर्जापुर: नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद मिर्जापुर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम हुआ है. 2018 की तुलना में अक्टूबर 2019 में सड़क दुर्घटना में 27.5 फीसदी की कमी आई है. सड़क दुर्घटना में मौत की बात करें तो अक्टूबर 2018 में 40 लोगों की मौत हुई थी. इस बार 14 लोगों की मौत हुई है. 46.2 फीसदी की कमी सड़क दुर्घटना में हुए मौतों में आई है. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रविकांत शुक्ला ने बताया कि नए अधिनियम को मिर्जापुर में सख्ती से लागू किए जाने औए जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में कमी आई है.
मिर्जापुर: सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ हुआ कम, अक्टूबर माह में 27.2 फीसदी की कमी - मिर्जापुर एआटीओ
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नया मोटर व्हीकल एक्ट के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. अक्टूबर 2018 की तुलना में अक्टूबर 2019 में सड़क दुर्घटना में 27.5 फीसदी की कमी आई है.
ये भी पढ़ें- अमरोहा: तेज रफ्तार बस और कैंटर में टक्कर, तीन की मौत
2018 के अक्टूबर माह में 26 लोगों की मौत हुई थी. 2019 अक्टूबर माह में 14 लोगों की मौत हुई है. इसमें 46.2 फीसदी की कमी आई है. वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का कहना है कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सर्वाधिक चिंतित है. कोशिश कर रही है कि सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी आए. इसलिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण सड़क हादसों में कमी आई है. लोगों से अपील है कि हेलमेट सीट बेल्ट और जो भी वाहन संबंधित नियम है उसको जरूर पालन करें.