मिर्जापुर: राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका (Headmistress Awarded With State Award ) मधुरिमा तिवारी के साथ ई रिक्शा में अज्ञात युवकों ने टप्पेबाजी कर दी. टप्पेबाज गले से सवा लाख की चेन और लॉकेट लेकर फरार हो गए. शिक्षिका मिशन शक्ति फेस 4.0 कार्यक्रम में जा रही थी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) ने इस कार्यक्रम में उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापिका जब स्कूल लौटी तो उन्हें टप्पेबाजी की जानकारी हुई. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है.
मिर्जापुर में राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका की सवा लाख की चेन ले उड़े टप्पेबाज - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर (Mirzapur) में राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापिका (Headmistress Awarded With State Award ) से टप्पेबाजी हो गई. टप्पेबाज प्रधानाध्यापिका की सवा लाख की चेन और लॉकेट ले उड़े. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2023, 8:08 AM IST
प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने बताया कि वह रानी कर्णावती स्कूल लाल डिग्गी से पुलिस लाइन में शनिवार को मिशन शक्ति फेस 4.0 कार्यक्रम में शामिल होने ई रिक्शा से जा रही थी. इस दौरान ई रिक्शा में सवार अज्ञात टप्पेबाजों ने गले से चेन और लॉकेट निकाल लिया. स्कूल लौटने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि चेन व लॉकेट की कीमत करीब सवा लाख रुपए है. प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मधुरिमा तिवारी ने बताया की पुलिस लाइन में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना था. उसी कार्यक्रम में उन्हें भी सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था. वह स्कूल से ई रिक्शा पर पुलिस लाइन जा रही थी, रास्ते में ई रिक्शा में बैठे अज्ञात बदमाश पुलिस लाइन पहुंचने से पहले उतर गए. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उन्हें सम्मानित किया. जब वह स्कूल लौटीं तो देखा कि गले से चेन और लॉकेट गायब है. उन्होंने कटरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः इजरायल हमास युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः मिर्जापुर में बड़ा हादसा, मुंबई मेल ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत