उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की दबंग ने की डंडे से पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - डंडे से पीटकर हत्या

बुजुर्ग महिला की दबंग ने पीट पीट कर की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से इस मामले में पूछताठछ की जा रही है.

Etv Bharat
बुजुर्ग महिला की दबंग ने की हत्या

By

Published : Aug 19, 2023, 10:28 PM IST

मिर्जापुर:जिले केसन्तनगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग महिला की दबंग ने डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. पियूरी गांव की रहने चन्द्रपत्ति देवी बुजुर्ग महिला अपने खेत में निराई का काम कर रही थी. इस दौरान एक युवक ने पीछे से डंडा से महिला पर वार किया. जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रांमीणों ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी.

इसे भी पढ़े-धूमधाम से मनाया गया बलिया बलिदान दिवस, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सेनानियों को किया सम्मान

परिजनों ने महिला को राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. जिला मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मौत की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि अपने खेत में एक महिला काम कर रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने डंडे से पीछे से वार कर दिया. घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जारी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े-बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए मुनादी कराई जाए, कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जाए सरल : ऊर्जा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details