उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में टीकाकरण पर संकट, जिले में मात्र एक हजार बची है वैक्सीन - मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र

मिर्जापुर में कोरोना की वैक्सीन खत्म होने वाली है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

मिर्जापुर में वैक्सीन को लेकर चिंता
मिर्जापुर में वैक्सीन को लेकर चिंता

By

Published : Apr 10, 2021, 9:10 AM IST

मिर्जापुर: कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कगार पर है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है. इस समय स्वास्थ्य विभाग के पास मात्र एक हजार वैक्सीन का स्टॉक ही बचा है. ग्रामीण इलाकों के केंद्रों पर भी वैक्सीन खत्म हो गई है.

जानकारी देते- यूएन सिंह, प्रभारी CMO

यह भी पढ़ें:छप्पर में आग लगने से बच्चे की जलकर मौत

वैक्सीन की कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लिखा पत्र

मिर्जापुर के कई टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को कोरोना वायरस टीके का स्‍टॉक खत्‍म होने की स्थिति बन गई. इसके चलते टीकाकरण अभियान काफी हद तक प्रभावित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की मांग करते हुए तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए 1 लाख 44 हजार वैक्सीन की मांग की गई है. स्वास्थ्य विभाग के पास महज एक हजार वैक्सीन का डोज ही बचा हुआ है. फिलहाल टीकाकरण का कार्य चल रहा है. लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो सकता है.

ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन हुई खत्म

कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में शुक्रवार को वैक्सीन खत्म होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हुआ है. तीन से चार दिन के अंदर वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. इसके लिए उन्होंने शासन को पत्र लिखा है. जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को आए मेडिकल बुलेटिन में जिलें में कोरोना के 103 मरीज पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details