उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप राज्यपाल से की ये मांग

मिर्जापुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया.

डीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी.
डीएम को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी.

By

Published : Aug 8, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में उत्पन्न हुई जन समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को आठ सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोना के चलते सभी स्कूलों के 4 महीने की फीस माफ करें. साथ ही बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

समस्याओं का निदान करने में सरकार नाकाम

जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना कॉल में जन समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 8 सूत्री ज्ञापन भेजा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार समस्याओं का निदान करने में नाकाम है. कोरोना के चलते बेरोजगारी चरम पर है. अब कोरोना में रोजगार छीन गए हैं या छीने जा रहे हैं. इससे लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं.

ये है मांग

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि सभी बोर्ड के छात्रों की 4 महीने की फीस माफ किया जाए. शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों कर्मचारियों को सरकार से कम से कम 8 हजार रुपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाए. लॉकडाउन में विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को सरकार को 10 हजार प्रति महीने सहयोग करनी चाहिए. किसानों की जो अनाज क्रय केंद्रों पर बेचा गया है, उसका भुगतान नहीं किया गया. वह भी जल्द भुगतान कराया जाए. बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details