मिर्जापुर: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में उत्पन्न हुई जन समस्याओं को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को आठ सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि कोरोना के चलते सभी स्कूलों के 4 महीने की फीस माफ करें. साथ ही बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
समस्याओं का निदान करने में सरकार नाकाम
जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना कॉल में जन समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 8 सूत्री ज्ञापन भेजा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार समस्याओं का निदान करने में नाकाम है. कोरोना के चलते बेरोजगारी चरम पर है. अब कोरोना में रोजगार छीन गए हैं या छीने जा रहे हैं. इससे लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़े हैं.