मिर्जापुर: जिले के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक शाखा परिसर में खाता धारकों की सुविधा के लिए कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. लॉकडाउन के दौरान बैंकों में लग रही लंबी-लंबी लाइनों को कम करने में यह मशीन कारगर साबित हो रही है. मशीन में 2,000, 200 और 500 के नोट 24 घंटे जमा किए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इस मशीन से पैसा निकाल भी सकते हैं. यह मशीन सबसे ज्यादा व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. इस मशीन में बैंक बंद होने के बाद भी पैसा जमा कर सकते हैं.
मिर्जापुर के डंकीनगंज स्थित इंडियन इलाहाबाद बैंक परिसर में पहली बार कैश रिसाइक्किलर मशीन लगाई गई है. ग्राहक इस मशीन के द्वारा देश के किसी भी इलाहाबाद बैंक शाखा का पैसा जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां से रुपये निकाले भी जा सकते हैं. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.