मिर्जापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट घाट में शुक्रवार रात सड़क पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग की सूचना के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये थी कि कार सवार लोग पहले ही कार से बाहर निकल चुके थे. कार सड़क पर ही धू-धू कर जलती रही. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अचानक धू-धूकर जलने लगी सड़क पर खड़ी कार - car burned on road mirzapur
मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल, कोट घाट के रहने वाले व्यापार कर के रिटायर्ड हेड क्लर्क प्रेम रंजन श्रीवास्तव परिजन सहित स्विफ्ट कार से वाराणसी से घर लौट रहे थे. कोट घाट पहुंचने के बाद वह कार से उतरे ही थे कि शॉर्ट सर्किट से गाड़ी के इंजन में आग लग गई. घर के सामने खड़ी कार को जलता देख स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया. मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को फोन किया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार जलकर खाक हो गई.
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी है. हालांकि, कार सवार लोग पहले ही उतर कर घर के अंदर चले गए थे. घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई है.