मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की बीजेपी ने जो कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा है. उसकी एक झलक यूपी विधान परिषद में दिखाई देती है.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, कहा- यूपी विधान परिषद से कांग्रेस मुक्त - मंत्री अनिल राजभर
मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यूपी विधान परिषद से कांग्रेस मुक्त है. (Anil Rajbhar Statement in Mirzapur)
यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council) में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है. यूपी में कांग्रेस की जमीन भी नहीं बची है. यंहा की जनता अच्छी तरह से जानती है. जब इनके बाप दादा ने कुछ नहीं किया तो यह क्या करेंगे. विंध्याचल धाम में सोमवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मां विंध्यवासिनी से उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्माणाधीन ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का भी अवलोकन किया. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो सपना देखा है. उसकी एक झलक अब यूपी विधान परिषद में देखने को मिलती है. जहां कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है. (Minister Anil Rajbhar said congress free)
केवल एक दो विधायक कांग्रेस पार्टी के बचे हैं. जनता अब समझ चुकी है कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है. उन्होंने (Cabinet minister Anil Rajbhar Statement) यह भी कहा कि कांग्रेस का काम केवल तिगड़म करना, साजिश करना है. सत्ता का भूत कांग्रेस पर से उतर नहीं रहा है. विंध्याचल धाम में पहुंचे अनिल राजभर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Anil Rajbhar Statement on Congress in Mirzapur) मोदी जी के क्षमता और उनके प्रभाव का असर है. अब कांग्रेस का विवेक जागा है. भारत को तोड़ने और बांटने वाले भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं.