उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी, अनुप्रिया ने जताया मुख्यमंत्री का आभार - यूपी कैबिनेट बैठक

मिर्जापुर के मेधावियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अब अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. यूपी कैबिनेट की बैठक (UP cabinet meeting) में मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (Maa Vindhyavasini University) की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए क्षेत्र की सांसद अनुप्रिया पटेल (MP Anupriya Patel) लंबे समय से प्रयासरत थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 9:32 PM IST

मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल का प्रयास रंग लाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यूपी के तीन मंडलों में राज्य विश्वविद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी गई है. मिर्ज़ापुर मंडल में भी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की मंजूरी दी गई है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद जिले में विश्वविद्यालय स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. अब विश्वविद्यालय की स्थापना में तेजी आ जाएगी. सांसद एवं भारत सरकार में वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी कैबिनेट के इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय आने वाले समय में विंध्याचल मंडल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित होगा.

मिर्जापुर में खुलेगा विश्वविद्यालय.

अनुप्रिया ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए किया था कई बार अनुरोध :बता दें कि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिछले कई सालों से प्रयासरत थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कई बार अनुरोध कर चुकी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के 29 जनवरी 2020 में मिर्जापुर दौरे के दौरान अनुप्रिया ने विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की थी. साथ ही उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 16 जनवरी 2023 में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेश उपाध्याय से मुलाकात कर अनुरोध किया था.

देवरी ग्राम सभा की भूमि चिह्नित :विंध्याचल मंडल अनुसूचित जाति जनजाति बहुल क्षेत्र है. मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महानगरों अथवा अन्य जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी विंध्याचल मंडल के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज या वाराणसी जाते हैं. इस साल 2023-24 के वित्तिय बजट में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मिर्जापुर में मड़िहान के देवरी ग्राम सभा की भूमि चिह्नित की गई है. जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में दो मोबाइल मेडिकल वैन को दिखाई हरी झंडी, लोगों को मिलेगी मदद

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने 201 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया, बोले- कोराना काल में विपक्ष ने कोई काम नहीं किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details