मिर्जापुर में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर भाजपा पर साधा निशाना मिर्जापुर: बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल (BSP state president Vishwanath Pal) गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम करेगी. नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के साथ आरक्षण को लेकर बेईमानी और धोखा किया है. बसपा नगर निकाय चुनाव के साथ ही आने वाले लोकसभा की तैयारी में जुटी है. 2024 में मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार संवैधानिक तरीके से कार्रवाई करती और आरक्षण लागू करती तो किसी को कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ती. आयोग कमेटी बनाकर फिर से भारतीय जनता पार्टी यह श्रेय लेना चाहती है कि उन्होंने बैकवर्ड को कमेटी बनाकर आरक्षण देने का काम किया.
नगर निकाय चुनाव से पहले बसपा द्वारा बैकवर्ड प्रदेश अध्यक्ष बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का इतिहास रहा है. सबसे ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष बैकवर्ड समाज से बनाने का. एक बार फिर मायावती ने एक छोटे कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. बहुजन समाज पार्टी का बेस वोट अल्पसंख्यक समाज अन्य पिछड़ा वर्ग समाज, दलित समाज, ब्राह्मण, क्षत्रिय समाज, वैश्य समाज है, जो 2007 में पूर्ण बहुमत से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई थी. पिछले कुछ दिनों से इन्हें गुमराह करने का काम किया गया है. इनको सच्चाई बता कर फिर से बीएसपी में जोड़ने का काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि विश्वनाथ पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर पहुंचे थे. इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित एक निजी लान में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने के राहुल गांधी के आमंत्रण पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस यात्रा में बसपा नहीं शामिल होगी. कांग्रेस राजनीतिक दल है, उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाला है. वो अल्पसंख्यक समाज, पिछड़ा समाज, दलित समाज, ब्राह्मण, क्षत्रिय समाज और वैश्य समाज को जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंःडिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं