मिर्जापुर/वाराणसीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियो में जुटी भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मेलनों का आयोजन कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के अदलहाट में भाजपा की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंच से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले राज्य में गुंडागर्दी थी, दिन हो या रात हो सपा के गुंडे बेटियों को छेड़ते थे. कोई दरोगा रिपोर्ट लिख ले तो लखनऊ से मियां जान का फोन आ जाता था और गुंडा जेल से छूट जाता था. अखिलेश के 300 यूनिट फ्री देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने लालटेन युग ला दिया था. तीन जिले छोड़कर किसी भी जिले में बिजली का तार पकड़ते थे तो करंट नहीं आता था. बिजली का बिल पकड़ो तो करंट आता था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जब किसान थका हारा घर पहुंचता था तो बीवी का शक्ल नहीं देख पाता था. किसान को बिना बीवी की शक्ल देखे रोटी खाना पड़ता था, वह 10 रोटी के बजाय दो रोटी खा कर उठ जाता था. योगी जी ने कहा कि ऐसा नहीं होगा, 24 घंटे लाइट दूंगा. अब किसान थका-हारा घर पहुंचता है तो बीवी की शक्ल देखकर दो रोटी की बजाय 10 रोटी खा जाता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगीजी ने अतीक अहमद की जमीन को गरीबों को आवास बनाकर देने जा रही है, क्या अखिलेश उस पर बुलडोजर चलाने आ रहे हैं या मंदिर का निर्माण रुकवाने आ रहे हैं. जनता सब जानती है अब इनको आने नहीं देगी, कमल फिर से खिलेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा के शासनकाल में डीजे बंद हो जाते थे. कांवड़ यात्रा पर रोक लग जाती थी. योगी राज्य में कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगता है और न ही डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाता है. कांवड़ यात्रा के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा की जाती है.