मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि सिंह की मां को प्रत्याशी बनाया है. छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर-3 से शहीद की मां रेखा सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है. इस मौके पर शहीद रवि सिंह के माता पिता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर हमारा सम्मान किया है.
शहीद की मां को बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में दिया टिकट
मिर्जापुर जिले में 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने 7 अप्रैल को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इन 44 प्रत्याशियों की सूची में 17 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह का भी नाम है. भारतीय जनता पार्टी ने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहीद रवि सिंह के माता-पिता ने बताया कि हमें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर सम्मान किया है. रवि का सपना जो अधूरा रह गया है उसे हम लोग क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर पूरा करने की कोशिश करेंगे.
टिकट मिलना बना चर्चा का विषय
छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 की सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. शहीद की मां रेखा सिंह को जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने यह दिखा दिया कि बीजेपी में धनबल नहीं बल्कि सम्मान दिया जाता है. रवि सिंह की मां का कहना है कि रवि का सपना था देश सेवा करना. मैं उसकी मां हूं मेरा भी कर्तव्य बनता है कि देश नहीं तो क्षेत्र की सेवा करूं.