उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद रवि सिंह की मां को BJP ने बनाया जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी

यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. जिले की 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूचा जारी कर दी है. इस सूची में 17 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह का भी नाम है. भारतीय जनता पार्टी ने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित किया है.

BJP ने बनाया जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी
BJP ने बनाया जिला पंचायत सदस्य पद का प्रत्याशी

By

Published : Apr 10, 2021, 11:34 AM IST

मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए रवि सिंह की मां को प्रत्याशी बनाया है. छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर-3 से शहीद की मां रेखा सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है. इस मौके पर शहीद रवि सिंह के माता पिता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर हमारा सम्मान किया है.

BJP ने शहीद की मां को दिया टिकट.

शहीद की मां को बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव में दिया टिकट
मिर्जापुर जिले में 44 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने 7 अप्रैल को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इन 44 प्रत्याशियों की सूची में 17 अगस्त 2020 को जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए रवि सिंह की मां रेखा सिंह का भी नाम है. भारतीय जनता पार्टी ने छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 से शहीद की मां को जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी घोषित किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहीद रवि सिंह के माता-पिता ने बताया कि हमें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर सम्मान किया है. रवि का सपना जो अधूरा रह गया है उसे हम लोग क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर पूरा करने की कोशिश करेंगे.

शहीद रवि सिंह (फाइल फोटो).

टिकट मिलना बना चर्चा का विषय
छानबे ब्लॉक के वार्ड नंबर 3 की सीट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. शहीद की मां रेखा सिंह को जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने यह दिखा दिया कि बीजेपी में धनबल नहीं बल्कि सम्मान दिया जाता है. रवि सिंह की मां का कहना है कि रवि का सपना था देश सेवा करना. मैं उसकी मां हूं मेरा भी कर्तव्य बनता है कि देश नहीं तो क्षेत्र की सेवा करूं.

जारी सूची.

शहीद रवि सिंह के पिता संजय सिंह का कहना है कि जब भी रवि छुट्टी में आते थे तो गांव के नौजवानों को प्रोत्साहित करते थे. गांव के नौजवानों को खेलकूद के सामान खरीदकर दिया करते थे. उनका सपना था कि गांव में टीम बनाकर उन्हें देश की सेवा में भेजा जाएगा जिससे मेरा भी सम्मान होगा. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर सम्मान किया है. ऐसी पार्टी का वे आभार व्यक्त करते हैं.

इसे भी पढ़ें-इतना सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा पति


इन चेहरों के सहारे बीजेपी कब्जा करेगी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी
जिले में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का पंचायत का चुनाव होना है. बीजेपी जनपद की सभी 44 सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़ा किया है. इसमें क्षेत्रीय संगठन और जाति संतुलन का ख्याल रखते हुए टिकट दिया गया है. हलिया ब्लॉक के वार्ड नंबर दो से एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष रहे मनीराम कोल को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बाहुबली विनीत सिंह के करीबी राजू के खिलाफ सिटी ब्लॉक के वार्ड नंबर 4 से राजेश भारती को उम्मीदवार बनाया है. छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी को अपना दल एस ने राजगढ़ के वार्ड नंबर 3 उम्मीदवार बनाया है तो उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कांति देवी को प्रत्याशी बनाया है. छानबे ब्लॉक के वार्ड नम्बर 3 शहीद रवि सिंह की मां रेखा सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. इन बड़े चेहरों के सहारे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कुर्सी कब्जा करने की कोशिश में नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details