उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक, दो की मौत - वाराणसी से पड़री थाना

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर ताल गांव के पास मोटर साइकिल सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है.

Etv Bharat
ट्रैक्टर ट्राली से टकरायी बाइक

By

Published : Oct 9, 2022, 3:15 PM IST

मिर्जापुर:जिले के चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर ताल के पास शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. युवक वाराणसी से पड़री थाना क्षेत्र से अपने घर लौट रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर ताल गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार चालक जितेन्द्र उर्फ दीपक शर्मा गांव सीखड़ थाना चुनार और जितेन्द्र कुमार गांव ककरहां थाना पड़री मिर्जापुर के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनो बाइक सवार वाराणसी से मिर्जापुर अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई.

इसे भी पढ़े-मेला देखने जा रहे लोगों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड गाड़ियों पर रोक लगाने में पुलिस नाकाम हैं. ट्रैक्टर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था. हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि इस दौरान मृतकों के बैग से लैपटॉप व रुपये समेत अन्य सामान चोरी हो गया. ट्रैक्टर चालक पर बाइक सवारों की हुई टक्कर के बाद सड़क से खींचकर ले जाने का भी आरोप हैं, जबकि उन्हें अस्पताल भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. मौके से बीयर की बोतलें भी बरामद हुईं हैं. ये बोतलें ट्रैक्टर चालक की बताईं जा रहीं हैं.

यह भी पढ़े-लखनऊ वाराणसी हाईवे पर ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी बाइक, चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details