मिर्जापुर:मिर्जापुर कटरा कोतवाली (Mirzapur Katra Kotwali) इलाके के रहने वाले जयप्रकाश केसरी को आयकर विभाग ने ढाई करोड़ रुपये का मोबाइल पर नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के बाद उसके होश उड़ गए. इसके बाद जयप्रकाश केसरी ने कटरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा कि दोस्त आशीष सिंह बैंक में काम करते हैं और अपना टारगेट पूरा करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए उससे 2014 में डॉक्यूमेंट मांगे थे.
डॉक्यूमेंट देने के बाद दोस्त ने कहा कि टारगेट पूरा हो गया है. खाता आपका खोलना अब उचित नहीं है. उसने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से मोबाइल पर उसे नोटिस मिला कि 2014 से लेकर अब तक 52 करोड़ के लगभग विभिन्न कंपनियों से लेन-देन किया गया है. आपको ढाई करोड़ रुपये टैक्स जमा करना होगा.
इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा (Additional Superintendent of Police Sanjay Kumar Verma) ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि जयप्रकाश केसरी ने कटरा कोतवाली में तहरीर दी कि उसके साथ गलत तरीके से खाता खुलवा कर पैसे की लेन -देन की गयी है. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश ने 2014 में अपने दोस्त आशीष सिंह को खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट दिया था. बाद में दोस्त ने कहा कि खाता नहीं खुला है, क्योंकि उसका टारगेट पूरा हो गया.