उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्त करता रहा करोड़ों का लेन-देन, जब IT ने भेजा नोटिस तब दौड़ा पुलिस के पास - arrested making fifty two crores from friend account

मिर्जापुर जिले में एक युवक के खाते से करोड़ों का लेन-देन होता रहा और उसे पता तक नहीं चला. यह खाता दोस्त की नौकरी बचाने के लिए खुलवाया गया था. शख्स को लेन-देन की जानकारी तब हुई जब इनकम टैक्स का नोटिस (income tax notice) घर पहुंचा.

etv bharat
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

By

Published : Jun 8, 2022, 7:39 PM IST

मिर्जापुर:मिर्जापुर कटरा कोतवाली (Mirzapur Katra Kotwali) इलाके के रहने वाले जयप्रकाश केसरी को आयकर विभाग ने ढाई करोड़ रुपये का मोबाइल पर नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के बाद उसके होश उड़ गए. इसके बाद जयप्रकाश केसरी ने कटरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा कि दोस्त आशीष सिंह बैंक में काम करते हैं और अपना टारगेट पूरा करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए उससे 2014 में डॉक्यूमेंट मांगे थे.

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा

डॉक्यूमेंट देने के बाद दोस्त ने कहा कि टारगेट पूरा हो गया है. खाता आपका खोलना अब उचित नहीं है. उसने बताया कि आयकर विभाग की तरफ से मोबाइल पर उसे नोटिस मिला कि 2014 से लेकर अब तक 52 करोड़ के लगभग विभिन्न कंपनियों से लेन-देन किया गया है. आपको ढाई करोड़ रुपये टैक्स जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा (Additional Superintendent of Police Sanjay Kumar Verma) ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि जयप्रकाश केसरी ने कटरा कोतवाली में तहरीर दी कि उसके साथ गलत तरीके से खाता खुलवा कर पैसे की लेन -देन की गयी है. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश ने 2014 में अपने दोस्त आशीष सिंह को खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट दिया था. बाद में दोस्त ने कहा कि खाता नहीं खुला है, क्योंकि उसका टारगेट पूरा हो गया.

तहरीर के आधार पर आरोपी आशीष सिंह को राणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल गेट के पास से कटरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशीष ने पूछताछ में बताया कि प्रयागराज के एक्सिस बैंक ब्रांच में जयप्रकाश केसरी के नाम से गलत तरीके से खाता खुलवा कर रुपये का आदान-प्रदान किया गया है. जयप्रकाश के खाते से लगभग 52 करोड़ का अवैध तरीके से लेन-देन किया गया है.

इनकम टैक्स की नोटिस आने पर जयप्रकाश केसरी को इस बात का पता चला. आशीष सिंह के साथ बैंक के 5 लोग और शामिल हैं. अभी तक कुल 47 खातों का पता चला है. इसमें बैंक का रोल अच्छा नहीं है इसलिए हेड ऑफिस को पत्र भेजा जा रहा है. ब्रांच से सहयोग करने को कहा गया है. पुलिस आशीष सिंह को जेल भेज कर बैंक के खातों को खंगालने में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details