मिर्जापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के 40वें जन्मदिन पर कार्यकर्ता शहर में भूखे बेजुबान को भोजन करा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण बेजुबानों को भी भोजन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. हम लोग मंगलवार को पूरे संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह अपनी सांसद अनुप्रिया पटेल के जन्म दिवस के मौके पर गोवंशो को भोजन कराकर सेवा कर रहे हैं.
मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर खिलाया बेजुबानों को भोजन
यूपी के मिर्जापुर जिले में सांसद अनुप्रिया पटेल के 40वें जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आवारा बेसहारा पशुओं को भोजन कराया.
लॉकडाउन में इंसान ही नहीं बेजुबानों को भी हो रही समस्या को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के मौके पर संसदीय क्षेत्र में बेजुबानों को भोजन कराया. खीरा, पालक जो सब्जी मिल रही हैं उसे ही बेजुबानों को खिलाया, ताकि इन बेजुबानों का पेट भर सके.
लोगों की मदद कर रहे कार्यकर्ता
सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले ही कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का कार्यकर्ता पालन कराएं. साथ ही जरूरतमंदों की सहायता करें. इसी को लेकर कार्यकर्ता जगह-जगह लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.