उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव : अपना दल एस के स्वार सीट व छानबे सीट के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन - छानबे विधानसभा

छानबे विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए देर शाम अपना दल एस ने दो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की. छानबे विधानसभा से रिंकी कोल तो रामपुर जिले की स्वार सीट से शफीक अहमद को प्रत्याशी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 8:00 AM IST

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश में हो रहे दो विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना दल (एस) ने प्रत्याशी घोषित किया है. रामपुर के स्वार सीट से शफीक अहमद तो मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित सीट पर स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे.


जारी सूची

उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन के एक दिन पहले अपना दल एस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने रामपुर के स्वार सीट से शफीक अहमद को उतारकर आजम खान के गढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी हैं, वहीं मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित सीट पर स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हो गई थी, उसके बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जबकि अब्दुल्ला आजम दोबारा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद सदस्यता गवानी पड़ी थी. मिर्जापुर छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.



दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन गुरुवार है. मिर्जापुर छानबे सुरक्षित विधानसभा की बात किया जाए तो नामांकन अभी तक समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी कीर्ति कोल और कांग्रेस से अजय कुमार नामांकन कर चुके हैं. इनके साथ में कई निर्दलीय और छोटे दल ने नामांकन किया है. नामांकन के आखिरी दिन स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल नामांकन करेंगी. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल और नाम वापसी 24 अप्रैल को होगी. दोनों सीटों पर 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी.


यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

Last Updated : Apr 20, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details