मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश में हो रहे दो विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना दल (एस) ने प्रत्याशी घोषित किया है. रामपुर के स्वार सीट से शफीक अहमद तो मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित सीट पर स्वर्गीय विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे.
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन के एक दिन पहले अपना दल एस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने रामपुर के स्वार सीट से शफीक अहमद को उतारकर आजम खान के गढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी हैं, वहीं मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित सीट पर स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हो गई थी, उसके बाद यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जबकि अब्दुल्ला आजम दोबारा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद सदस्यता गवानी पड़ी थी. मिर्जापुर छानबे विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.