मिर्जापुर : अक्षय तृतीया पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए एक श्रद्धालु की दीवान घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घाट पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन के लिए भदोही जिले के ज्ञानपुर लाला नगर के रहने वाले राहुल यादव (20) अपने परिवार के साथ मंगलवार सुबह विंध्याचल पहुंचा थे. दीवान घाट पर परिवार के सदस्यों के साथ स्नान कर रहे थे. इस दौरान राहुल का पैर फिसल गया. वह गहरे पानी में चला गया. शोर सुनकर स्थानीय गोताखोरों ने पानी मे कूद कर तलाश शुरू कर दी. करीब आधे घंटे बाद बाहर निकालकर उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.