उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: बाढ़ से 493 गांव प्रभावित, खतरे के निशान के करीब है गंगा - flood news

गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से मिर्जापुर में गंगा खतरे के निशान से करीब 2.4 मिलीमीटर नीचे बह रही हैं. इस तरह बाढ़ आने से करीब 300 लोग प्रभावित हैं. वहीं प्रशासन सहायता के लिये पूरी तरह अलर्ट है.

गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव हुये प्रभावित

By

Published : Sep 20, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर 77.70 मीटर पर पहुंच गया है. अब गंगा खतरे के निशान से महज 2.4 मिलीमीटर नीचे बह रही हैं. लगातार बढ़ रहे जलस्तर से संभावना जताया जा रहा है कि शाम तक गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती हैं.

खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा.

इसे भी पढ़ें :- मिर्जापुर: उफनती गंगा नदी के घाटों पर बच्चे करते हैं खतरनाक स्टंट, हादसे की आशंका

खतरे के निशान के करीब है गंगा
जिले में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद अब गंगा खतरे के निशान से 2.4 मिलीमीटर नीचे बह रही हैं. ओझला पुल के पास स्थित केंद्रीय जल आयोग केंद्र के मुताबिक यहां पर खतरे का निशान 77.724 मीटर है, लेकिन अब गंगा 77.70 मीटर पर पहुंच चुकी हैं. गंगा का इस तरह बहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

493 गांव हैं प्रभावित
बाढ़ से करीब 300 परिवार बेघर हो गये हैं. जलस्तर बढ़ने से परेशान लोग अपने घरों से पलायन कर आस पास के लोगों के घरों में रह रहे हैं. सदर तहसील और चुनार तहसील के 493 प्रभावित गांवों में रहने वालों की फसल पूरी तरह से डूब चुकी है. इस समय गांव को जोड़ने वाली सड़कों पर भी पानी आ चुका है.

हम लोग पल-पल की सूचना जिला प्रशासन को दे रहे हैं. 24 घंटे हम लोग की ड्यूटी लगाई गई है. बाढ़ का पानी निचले इलाके तक घुस गया है. शाम तक खतरे के निशान को पार करने की संभावना है.
-रवि शंकर सिंह, प्रभारी केंद्रीय जल आयोग केंद्र

गंगा 2.4 मिलीमीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. अभी आधा सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही हैं. चुनार तहसील और सदर तहसील मिलाकर 493 गांव प्रभावित हैं. 24 घंटे हमारे बाढ़ चौकियां और कंट्रोल रूम कार्य कर रहे हैं. 10 ग्राम सभा के घरों में पानी घुस गया है, जिससे 300 परिवार प्रभावित हैं. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
-यू.पी. सिंह अपर जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details