उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत - 6,500 people quarantined in Mirzapur

यूपी के मिर्जापुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इन दोनों के संपर्क में आए करीब 43 लोगों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियातन सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है.

45 में से 43 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव.
45 में से 43 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव.

By

Published : Apr 10, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में कोरोना के दो मामले एक साथ चार अप्रैल को सामने आए थे. यह दोनों उन नौ जमातियों में शामिल थे जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से शामिल होकर मिर्जापुर लौटे थे. इन सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. इनके सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए थे, जिनमें से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बाकी जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है.

45 में से 43 जांच रिपोर्ट निगेटिव

अहरौरा और जमालपुर के दोनों जमातियों सहित इनके परिवार के 17 सदस्यों के साथ कुल 45 लोगों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए थे. इनमें से दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और बाकी 43 लोगों की निगेटिव पाई गई है. फिर भी इनको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करके रखा गया है.

तब्लीगी जमात में शामिल होकर मिर्जापुर पहुंचे हैंं 60 लोग

तब्लीगी जमात में शामिल होकर लगभग 60 लोग मिर्जापुर में अलग-अलग समय पर आए हैं. वहीं करीब 100 लोग इनके परिवारीजन और रिश्तेदार हैं जो इनके संपर्क में आए हैं. कोरोना की आशंका के चलते सभी की थर्मल स्कैनिंग से जांच कराई गई है. फिलहाल इनमें कोरोना जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं.

मिर्जापुर में 6,500 लोग क्वारंटाइन

जिन दो गांवों में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उन गांव में कड़ी निगरानी के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. मेडिकल की टीम लगातार चेकअप कर रही है और किसी बाहरी को उस क्षेत्र में नहीं आने दिया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान लगभग 6,500 लोग दूसरे राज्यों से मिर्जापुर पहुंचे हैं, जिन्हें अपने-अपने घरों या बाहर विद्यालयों सहित पंचायत भवनों में क्वारंटाइन किया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details