मिर्जापुर : जिले से एक बाल विवाह (Child Marriage) का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने दूल्हे समेत बारातियों को हवालात का रास्ता दिखा दिया. दुल्हन की उम्र महज 12 साल है. वो आठवीं की छात्रा बतायी जा रही है. जबकि दुल्हे राजा की उम्र 40 साल है. पुलिस को मानव तस्करी (Human Trafficking) की आशंका है. लिहाजा मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गयी है.
28 साल बड़े शख्स से 12 साल की लड़की की शादी
मामला लालगंज थाना स्थित कोटा घाट बिजरी गांव का है. गांव निवासी कक्षा 8 में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा की शादी जनपद सीतापुर निवासी भानुप्रसाद (40) के साथ हो रही थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने बाल विवाह होने की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी (District Probation Officer) तक पहुंचा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए.
टीम ने शादी रुकवाते हुए दूल्हे समेत 8-10 बारातियों को हिरासत में लेकर लालगंज थाने आ गई. प्रकरण के संबंध में दूल्हे और बारातियों से पूछताछ जारी है. संज्ञान में आया है कि शादी करने के एवज में लड़की के परिजनों को एक लाख रुपये मिलने थे. यही कारण था कि वो अपनी नाबालिग बेटी की शादी 28 साल बड़े शख्स के साथ करने पर राजी हुए थे. दूल्हा ने अपना नाम भानुप्रसाद बताया है जबकि लड़की आदिवासी कोल समाज की है. हालांकि, लड़की को अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.