उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में 34 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि

यूपी के मिर्जापुर में बीते मंगलवार को कोरोना के 34 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 31 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नए मरीज मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1254 पहुंच गई है.

etv bharat
अधिकारी.

By

Published : Aug 12, 2020, 4:43 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में बीते मंगलवार को कोरोना के 34 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 31 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. नए मरीज मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1254 पहुंच गई है. इसमें से 782 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. जिले में कुल 20 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 352 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के आधार पर जिले में 352 एक्टिव केस मरीज हैं. इसके साथ ही 782 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. प्रतिदिन 1000 से ज्यादा कोरोना के सैंपल जिले में लिए जा रहे हैं. वंही एंटीजेन टेस्ट भी एक हजार से ज्यादा किए जा रहे हैं. मंगलवार को 1367 लोगों के सैंपल लिए गए. जिले में अब तक 34775 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 33379 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. मंगलवार को आए 1317 रिपोर्ट में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1154 पहुंच चुकी है. जिले में कंटेनमेंट जोन 141 हैं. इनमें से 73 रूरल और 68 अर्बन हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए बीते मंगलवार को नित्य संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. अस्पताल में 300 बेड़ बढ़ाने को कहा गया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details