उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीछा करने पर महिला ने युवक को मारी थी ईंट, युवक ने रेत दिया गला - मेरठ में युवक काटा महिला का गला

मेरठ में एक सिरफिरे युवक ने राह चलती महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया. महिला का उपचार जारी है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV BHARAT
रेत दिया गला

By

Published : Sep 3, 2022, 4:17 PM IST

मेरठ:जनपद के थाना गंगा नगर क्षेत्र में एक युवक ने महिला के गले पर चाकू से वार कर दिया ( cut woman throat in Meerut). घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

शहर के गंगा नगर में राह चलते एक युवक ने अचानक से महिला के गले पर वार कर दिया. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते हमलावर फरार हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि जहां महिला घायल हुई थी वहां पर कुछ ही दूरी पर पुलिस मौजूद थी. राहगीरों और पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इससे महिला को समय पर इलाज मिल सका.

महिला का कहना है कि आरोपी युवक दो दिनों से उसका पीछा कर रहा था लेकिन वह उसे नहीं जानती है. महिला का ये भी कहना है कि उक्त युवक ने कल रास्ते में उसे रुकने के लिए भी कहा था. इसपर महिला ने युवक पर ईंट फेंककर मार दी थी. उसके बाद शनिवार को युवक ने महिला के गले पर यह कहते हुए वार कर किया कि तेरी मौत आई है. इसके बाद युवक फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद में परिजनों के बीच चाकूबाजी, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल


क्षेत्राधिकारी मवाना पूनम सिरोही के मुताबिक महिला का नाम निशा उर्फ मोहसिना है. निशा अपने दो बच्चों के साथ परिक्षितगढ़ में रहती है. उन्होंने बताया कि निशा एक मैस में काम करती हैं. जहां निशा की एक महिला से कहासुनी हुई थी. पुलिस के अनुसार हमला करने वाला युवक उसी महिला का बेटा है जिससे निशा का विवाद हुआ था. इसके बाद से विवाद वाली महिला फरार है.

निशा का इलाज गंगानगर के निजी अस्पताल में चल रहा है. निशा के गले पर चाकू के हमले का काफी गहरा घाव है. डॉक्टर उपचार करने में जुटे हैं. सीओ मवाना पूनम सिरोही का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. घायल महिला का उपचार जारी है. सीओ ने बताया कि हालांकि महिला का हमलावर से पहले से कोई परिचय है या नहीं इस बारे में पड़ताल की जा रही है.जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सास-बहू पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी का मिला शव, पुलिस के डर से आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details