मेरठ:खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव के रहने वाले एक युवक की शुक्रवार देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक हत्या आरोपी था और करीब छह महीने पहले जमानत पर छूटकर आया था. जिस वक्त उसे कुछ लोगों ने मौत के घाट उतारा, उस समय वह अपनी गली में बाहर घूम रहा था. अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों उसे लहुलुहान कर दिया और उसका गला भी रेत दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने हंगामा कर दिया. गांव में तनाव व्याप्त होने से आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे.
दरअसल, उज्जवल उर्फ पप्पू पुत्र शिवकुमार की खून से सनी लाश सड़क किनारे मिली. खरखौदा क्षेत्र में शव मिलने की सूचना कुछ ही देर में गांव में फैली तो उज्जवल के परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी हुई. अपने परिवार के सदस्य की लाश को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उज्ज्वल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था. उसकी गर्दन को भी काटा गया था. गांव में हुए मर्डर की सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. परिजनों के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने शक के चलते कुछ लोगों को गिरफ्तार किया.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने सूचना दी कि शुक्रवार शाम को उज्ज्वल घर से निकला था. लेकिन, उसके बाद से उसकी जानकारी नहीं थी कि वह किसके साथ था. उसकी लाश खरखौदा के बुद्ध चौक के नजदीक मिली. ग्रामीणों के मुताबिक, 2020 में गांव में एक हत्या हुई थी. उस हत्या में मृतक उज्जवल का नाम आया था. दरअसल, तब गांव के ही कल्लू त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी की खरखौदा में एक निजी स्कूल के पास तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसमें कल्लू के परिजनों ने मृतक उज्जवल को नामजद किया था. कल्लू की हत्या के आरोप में उज्जवल तब जेल गया था. ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक उज्जवल नशे का आदी था. शराब काफी पीता था. शुक्रवार को भी उज्जवल शराब के नशे में था.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलेगी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या कहीं बदले की भावना से तो नहीं की गई, इस बिंदु पर पुलिस पड़ताल कर रही है. फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. देर रात को ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.
यह भी पढ़ें:झांसी में शराबी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को मार डाला