मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक 23 वर्षीय युवक ने भैंस के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भैंस मालिक ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बाड़े में घुसकर भैंस के साथ कुकर्म करता हुआ देखा गया. जिसके बाद भैंस मालिक और ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
जानी थाना क्षेत्र की घटना
पूरा मामला मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र के एक गांव की है. भैंस के साथ दुष्कर्म की घटना सुनने में अटपटी जरूर लग रही है, लेकिन हकीकत यही है. गांव जानी खुर्द निवासी रुमाल सिंह ने पड़ोस के रहने वाले 23 वर्षीय युवक पर भैंस के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. भैंस मालिक रुमाल सिंह का कहना है कि सुमित को भैंस के साथ दुष्कर्म करते हुए अपनी आंखों से देखा है.
इससे पहले भी भैंस के साथ कर चुका है कुकर्म
भैंस के मालिक रुमाल सिंह ने थाना जानी में तहरीर देकर आरोपी सुमित खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर में रुमाल सिंह ने बताया कि गांव जानी खुर्द में उनके बाड़े के सामने पूर्ण सिंह का मकान है. दोपहर के वक्त जब रुमाल सिंह बाड़े से घर चले जाते हैं, तो पूर्ण सिंह का 23 वर्षीय पुत्र सुमित उनके बाड़े में घुस जाता है. यहां सुमित भैंसों के साथ दुष्कर्म करता है. कई बार अन्य पड़ोसियों ने उसकी करतूतों के बारे में बताया, लेकिन सुनी सुनाई बातों पर किसी को यकीन नहीं हुआ. शनिवार को रुमाल सिंह ने खुद सुमित को भैस के साथ दुष्कर्म करते देखा तो उनके होश उड़ गए.
आरोपी को जेल भेजने की तैयारी
थाने में तहरीर देकर भैंस मालिक ने बताया कि सुमित ने 29 मई को दोपहर करीब 3 बजे उनके घेर में भैंस के साथ दुष्कर्म कर रहा था. ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस सौंप दिया गया. पुलिस ने सुमित के खिलाफ थाना जानी में धारा 377 और धारा 11 यानी पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी सुमित को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.