उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में 'शक्ति वन' की स्थापना, महिलाओं ने पौधों को वृक्ष बनाने का लिया संकल्प - डीएफओ राजेश कुमार

मेरठ जिले में सैकड़ों महिलाओं ने शक्ति वन की स्थापना की. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे का रोपण किया गया. साथ ही महिलाओं ने उनकी परवरिश करने का भी संकल्प लिया.

etv bharat
शक्ति वन की स्थापना

By

Published : Jul 6, 2022, 10:43 PM IST

मेरठः जिले में वन महोत्सव के तहत दूसरे दिन वन विभाग ने घाट गांव में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शक्ति वन की स्थापना की गई. कार्यक्रम में जिले की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. साथ ही अलग-अलग विभागों से ताल्लुक रखने वाली महिला अधिकारियों ने पौधारोपण किया. इस दौरान सभी ने प्रण भी लिया कि जिस तरह से मां बच्चों की परवरिश करती है, ठीक वैसे ही पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी निभानी है.

घाट गांव में विभिन्न प्रजातियों के 1,100 पौधे रोप कर शक्ति वन की स्थापना की गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं समाजसेवी संगठनों की महिला प्रतिनिधि एवं स्कूल कॉलेजों की छात्राओं ने भी पौधारोपण किया. इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने पौधों की सुरक्षा को लेकर अन्य लोगों को भी जागरुक किया. कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी मौजूद ने डॉ. श्यामा प्रसाद की स्मृति में पौधरोपण किया.

गौरतलब है कि वन विभाग जिले में 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है. जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले भर में सभी सामाजिक संगठनों, संस्थाओं व उनसे जुड़े लोगों का सहयोग लिया जा रहा है. सभी जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जिले में दूसरे दिन भी लाखों पौधे अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर लगाने का कार्य हुआ है.

पढे़ंः वन महोत्सव के शुभारंभ पर मेनका गांधी ने कहा- हम जंगल खत्म कर बढ़ा रहे मांस कारोबार

डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि घाट गांव में वन विभाग द्वारा एक हैक्टेयर में 1100 विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधों आम, अमरूद, अनार, मोलश्री, पीपल, बरगद, पाकड, आंवला, बेर, बांस, करौंदा आदि का रोपण कर शक्ति वन की स्थापना की गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details