मेरठ:एक शोहदे को सबक सिखाने के लिए बेंगलुरु से एक महिला मेरठ पहुंच गई. आरोपी ने महिला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर बहला फुसलाकर अवैध संबंध भी बनाए. सिरफिरे शोहदे ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और अश्लील फोटो डालने से परेशान महिला बेंगलुरु से फ्लाइट में बैठकर पहले दिल्ली पहुंची. फिर मेरठ पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लिखित तहरीर के आधार पर मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र(Thana Lisadi Gate Area) का है. जहां कुछ समय पहले बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला की मेरठ के रहने वाले जुबैर से दोस्ती हो गई. दोस्ती के बाद दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने. इस बीच जुबेर ने चोरी छुपे महिला के अंतरंग फोटो ले लिए. इसके बाद जुबैर महिला को परेशान करने लगा. कभी सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो अपलोड कर देता, तो कभी अश्लील चैटिंग करने लगता. इस बात से महिला के परिजन भी परेशान हो गए. उन्होंने ऐतराज भी किया लेकिन आरोपी नहीं माना.