मेरठ: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती ने दारोगा की पत्नी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती ने आरोप लगाया है कि दारोगा की पत्नी ने उसकी स्कूटी रोक कर उस पर तेजाब फेंका है. इसके बाद घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि पीड़ित युवती ने कुछ दिन पहले दारोगा पर खुद को बहलाने-फुसलाने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में दारोगा को जेल भी जाना पड़ा.