उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बेटियों की मां ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बोली- पड़ोसी देते थे ताने - नर्सिंग ऑफिसर शालिनी

मेरठ में दो बच्चों की मां ने तीसरी बार में तीन जुड़वा शिशुओं को जन्म दिया है. तीनों ही बेटे हैं. नवजात समेत उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हालांकि नवजात शिशुओं का वजन कुछ कम है. एक साथ तीन बच्चों की खुशी से परिवार जहां खुश है, वहीं उनकी किलकारियों से अस्पताल में भी रौनक है.

बच्चे
बच्चे

By

Published : Jun 10, 2023, 9:10 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 10:55 PM IST

एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म.

मेरठःदौराला थाना क्षेत्र की रहने वाली नेहा तीसरी बार मां बनी हैं. इस बार उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों ही बेटे हैं. नेहा दौराला थाना क्षेत्र के पाबला खास गांव की रहने वाली हैं. उनके पति मजदूरी करते हैं. एक साथ तीन बच्चों की खुशी से परिवार जहां खुश है, वहीं उनकी किलकारियों से अस्पताल में भी रौनक है.

नेहा ने बताया कि गर्भधारण के बाद से डिलीवरी तक नेहा स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में रहीं. जब उनकी डिलीवरी का समय नजदीक आया तो परिजनों ने उन्हें नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया था, जहां नेहा ने एक साथ तीन बच्चों को बीते दिनों 30 मई जन्म दिया. नेहा ने बताया कि डॉक्टरों को उसका सिजेरियन करना पड़ा. वह कहती हैं कि तीन नन्हें मेहमानों के जीवन में एक साथ आने से परिवार में सभी खुश हैं.

दो लड़कियां होने पर चिढ़ाती थीं पड़ोस की महिलाएं
नेहा ने बताया कि उनकी पहले दो बेटियां थी. जब आसपास के लोगों को येमालूम चला कि वह गर्भ से हैं तो उनकी पड़ोस की कुछ महिलाएं उन्हें ये कहकर चिढ़ाती थीं कि उसे तीसरी भी लड़की ही होगी. हालांकि नेहा ने कहा कि उन्हें और उनके पति विपिन को इस बात से कोई फर्ख नहीं पड़ता था कि उनकी दो बेटियां हैं. वह कहती हैं कि उनके ससुराल में भी किसी के लिए ये बात मायने नहीं रखती.

SNCU वार्ड में नर्सरी में सुरक्षित हैं तीनों बच्चे
नेहा ने बताया कि तीनों बच्चों का वजन कम था. वहीं, उनमें से एक बच्चे को डिलीवरी के बाद कुछ समस्या हुई थी. जिसके लिए दौराला की सीएचसी से उन्हें जिला अस्पताल में रैफर किया गया था.

डिलीवरी करने वाले डॉक्टर ने अस्पताल में ही कर दिया नामकरण
नेहा ने बताया कि तीनों बच्चों का नामकरण भी डॉक्टर से ने डिलीवरी के बाद अस्पताल में ही कर दिया. उन्होंने बताया कि एक का नाम अंश, दूसरे का नाम वंश और तीसरे शिशु का नाम वंशु रख दिया है.

मेरठ महिला जिला अस्पताल कर SNCU वार्ड में तैनात नर्सिंग ऑफिसर शालिनी ने बताया कि तीनों बच्चों में से जो सबसे छोटा है वह मां का दूध नहीं पी पा रहा था. कुछ और भी समस्या थी, लेकिन अब काफी सुधार है और जल्द ही तीनों बच्चों की छुट्टी भी कर दी जाएगी. वह कहती हैं कि जच्चा और बच्चा चारों स्वस्थ हैं.

पढ़ेंः एटा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, प्रसूता ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म

Last Updated : Jun 10, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details