उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Brave Women : रेप करने आए दरिंदे का महिला ने काटा होंठ, पैकेट में सील करके ले गई पुलिस - मेरठ में रेप

मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेप करने आए दरिंदे का महिला अपने दांतों से होंठ काटकर अलग कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ उसके होंठ को पैकेट में सील करके ले गई है.

etv bharat
दौराला थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 5, 2023, 9:54 AM IST

मेरठःजिले में रेप करने आए दरिंदे के सामने महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को बचा लिया. महिला ने आत्मरक्षा में दरिंदे का होंठ अपने दांतों से काटकर अलग कर दिया. होंठ कटने से आरोपी के मुंह से खून बहने लगा. वो दर्द से तड़पकर चिल्लाने लगा. शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

खेत में काम कर रही थी महिला
दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर वह अपने खेत में काम कर रही थी, तभी किसी ने अचानक पीछे से आकर उसे दबोच लिया. वो समझ नहीं पाई कि उसे किसने पकड़ा, तभी पीछे से पकड़ने वाले ने महिला को खेत में नीचे गिराया. महिला के कपड़े फाड़ने लगा.

आत्मरक्षा में काटा युवक का होंठ
महिला का आरोप है कि वो खुद को युवक से बचाने का पूरा प्रयास कर रही थी, तभी युवक जबरन महिला को किस करने लगा. खुद को बचाने के लिए महिला ने तुरंत युवक के होठों को अपने दांतों से काट लिया. महिला ने युवक के होंठ को ऐसे काटा कि उसका होंठ कटकर अलग ही हो गया. होंठ अलग होने पर युवक के मुंह से खून बहने लगा. वो दर्द से तड़पने लगा, तभी महिला ने शोर मचा दिया.

आसपास के लोगों ने पहुंचकर युवक को पकड़ा
शोर सुनकर खेत में आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे. महिला ने पूरा वाकया बताया. लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का कटा होंठ पैकेट में सील करके ले गई. युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी दौराला में इलाज कराया.

दौराला थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शादीशुदा महिला को अकेला पाकर कस्बा लावड़ के निवासी मोहित सैनी ने नजदीक के गांव में एक महिला को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की कोशिश की थी. इस दौरान महिला को कुछ नहीं सूझा, तो महिला ने अपने दांतों से आरोपी के होंठ काटकर अलग कर दिए. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया और जमीन पर कटे पड़े उसके होंठ का टुकड़े को भी पुलिस ने पैकेट में सील कर लिया है.

थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Brave Woman: जेवर छीन रहे लुटेरे से अकेली भिड़ी महिला, दांतों से काट अंगुली लेकर पहुंची थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details