उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

' मेरी बेटी को अपहरण के बाद पंजाब ले गए, एसएसपी साब, वापस ला दो ' - मेरठ में लड़की का अपहरण

मेरठ में एक महिला ने एसएसपी को बताया कि उनकी 19 साल के बेटी लापता हो गई है. आरोप है कि रास्ते में किसी ने उनकी बेटी अपहरण हो गया. पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस उनकी बेटी का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है.

kidnapped daughter from punjab
गुमशुदा बेटी की तलाश में मां

By

Published : Nov 9, 2020, 11:39 PM IST

मेरठ: जिले के एसएसपी कार्यालय पर सोमवार को एक महिला अपनी गुमशुदा बेटी की बरामदगी की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. महिला का आरोप है कि पुलिस जानकारी देने के बाद भी उनकी बेटी को बरामद नहीं कर रही है. एसएसपी ने अजय साहनी ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

महिला ने एसएसपी को बताया कि उनकी 19 साल के बेटी 26 अक्टूबर को कनोहर लाल कॉलेज में पढ़ने गई थी. आरोप है कि रास्ते में किसी ने उनकी बेटी अपहरण हो गया. उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट कंकरखेड़ा थाने में दर्ज कराई . इस वारदात के करीब 14 दिन बीत चुके हैं, मगर पुलिस उनकी बेटी का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है.

महिला ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि अपहरण के बाद उनकी बेटी को पंजाब ले जाया गया. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी. उन्होंने एसएसपी से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई. एसएसपी अजय साहनी ने महिला को शीघ्र कार्रवाई करने और बेटी को बरामद करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details