मेरठ:दिल से कुछ करने की चाहत हो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में जुड़ जाती है. कुछ ऐसी कहावत सच साबित हुई मेरठ के फिरोज के लिए. फिरोज की सालों की ख्वाहिश लॉकडाउन के दौरान रंग लाई. तीन फुट के फिरोज की ख्वाहिश धन-दौलत या जमीन जायदात नहीं, बल्कि शादी की थी.
मेरठ में 3 फुट के फिरोज को मिली 3 फुट की बेगम
यूपी के मेरठ जिले में तीन फुट के फिरोज की शादी चर्चा का विषय है. कई सालों से शादी के इंतजार में बैठे फिरोज की शादी अनलॉक-1 में हो गई.
तीन फुट के फिरोज के लिए दूल्हा बनना किसी सपने के सच होने से कम नहीं था. परिवार के लोगों ने फिरोज की शादी के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन हर बार किसी न किसी तरह से मामला फंस जाता था. एक दिन अचानक फिरोज के दोस्त की पत्नी ने फिरोज को देखा. इस दौरान दोस्त की पत्नी ने फिरोज के सामने उसकी तीन फुट की बहन की शादी का प्रस्ताव रखा. फिर क्या था, फिरोज की जैसे मन की मुराद पूरी हो गई और दोनों परिवारों ने रिश्ता तय कर दिया.
फिरोज का रिश्ता ढाई महीने पहले तय किया गया, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिरोज को इंतजार करना पड़ा. लॉकडाउन हटने के बाद फिरोज ने प्रशासन से अनुमति लेकर शादी की. शादी में दोनों परिवारों के कुछ खास लोगों ने ही हिस्सा लिया. फिरोज ने बताया कि वे शादी से काफी खुश हैं. फिरोज के मुताबिक उन्होंने मॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या