मेरठ : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश साजन गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश पर 25 हजार का इनाम है. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका तीसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार - मेरठ न्यूज
यूपी के मेरठ जिले में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश घायल हो गया. घायल की पहचान साजन नाम के अपराधी के रूप में की गई है, जिसके सिर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. साथ ही पुलिस ने इसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया.
मामला जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र का है. रविवार की रात पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक लेकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के हाथ पर गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान साजन नाम के अपराधी के रूप में की गई है, जिसके सिर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. गिरफ्तार बदमाश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
एसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की थी, जिसमें साजन नाम का बदमाश घायल हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और दो लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.